OMG…चिकन बिरयानी में लेग पीस ना मिलने पर ‘संग्राम’, खूब चले लात-घूंसे, कुर्सियां भी टूटी, दूल्हे और बारातियों को पीटा
Viral News : यूपी के बरेली जिले में एक शादी के दौरान जमकर बवाल हुआ. दरअसल, बारातियों को चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला. इसके बाद बारातियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बवाल से दुल्हन के घरवाले इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बारातियों की पिटाई शुरू कर दी. फिर क्या, दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को भी नहीं बख्शा. दूल्हे और उसके साथ आए बारातियों की बुरी तरह पिटाई कर दी.
झगड़े में कुर्सियां तोड़ी
दुल्हन के घरवालों ने बारातियों पर जमकर लात-घूंसे बरसाए, उन पर कुर्सियां और बर्तन फेंके. पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरताज मैरिज हॉल का बताया जा रहा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि लेग पीस के लिए बारातियों को हंगामा नहीं करना चाहिए था. कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि किसी भी दुल्हन का पिता यह नहीं चाहता कि वह बारातियों को अच्छा खाना न खिलाए. इसके बाद भी बाराती छोटी-छोटी बातों पर हंगामा करते हैं, जो सही नहीं है. बाद में फिर दुल्हन पक्ष के लोगों ने प्रेमी युगल को समझाने का प्रयास किया और देर रात मामला शांत हुआ. इसके बाद शादी की बाकी औपचारिकताएं पूरी हो सकीं. इसके बाद बारात की विदाई हुई.