ENTERTAINMENT

OMG! ब्रिटिश होस्ट ने प्रियंका चोपड़ा को बुलाया ‘चियांका’, भड़के फैन्स, वायरल हुआ VIDEO

Spread the love

Priyanka Chopra Viral Video : देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड बुलगारी की 140वीं सालगिरह के जश्न में  धूम मचा रही हैं. इस इवेंट में सोशल मीडिया पर इस ब्रांड की ज्वेलरी पहने नजर आईं प्रियंका का लुक लोगों का दिल जीत रहा है. लेकिन इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे प्रियंका के फैंस नाराज हो गए हैं.

एक ब्रिटिश टीवी होस्ट ने अपने प्रोग्राम में प्रियंका का नाम गलत ले लिया. और न केवल गलत, बल्कि गंभीर रूप से गलत. इस होस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रियंका के फैशनपरस्त लोग इससे नाराज हो रहे हैं.

ब्रिटिश होस्ट प्रियंका का नाम ही नहीं बता सकी

मार्च में ब्रिटिश टीवी होस्ट एंडी पीटर्स ने मार्च में अपने ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ कार्यक्रम के लिए लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय का दौरा किया. एंडी अपने कार्यक्रम में इस म्यूजियम में लगी मशहूर हस्तियों की मोम की मूर्तियों के बारे में बात कर रहे थे. अपने शो के दौरान जब एंडी प्रियंका के वैक्स स्टैच्यू के पास पहुंचे तो उनका नाम लेने में अटक गए. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के लिए ‘चियांका चॉप फ्री’ जैसा कुछ कहा. कई बार कोशिश करने के बाद भी एंडी को प्रियंका का नाम सही से पता नहीं चल पाया.

जब एंडी म्यूजियम में थे तो स्टूडियो में बैठे प्रोग्राम के होस्ट आदिल रे और चार्लोट हॉकिन्स ने इशारों से उनकी गलती सुधारी. स्टूडियो में बैठे होस्ट ने एंडी को डांटते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो एंडी, अगर तुम किसी के पास जा रहे हो तो पहले यह पता कर लो कि उसका नाम क्या है. ये हैं भारतीय बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जो अमेरिका में एक बड़ी स्टार हैं.

प्रियंका के फैंस हो गए नाराज

इस वायरल वीडियो को देखकर प्रियंका चोपड़ा के फैंस भड़के जा रहे हैं. लोग एंडी की तैयारी में कमी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर प्रियंका का नाम गलत लिया. एक फैन ने लिखा, ‘यह बहुत बड़ा अनादर है, सिर्फ नाम गलत लेना ही नहीं, क्योंकि गलती तो किसी से भी हो सकती है, लेकिन यह जानबूझकर किया गया है.’

एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘एंडी पीटर्स को कोई बताए कि प्रियंका चोपड़ा ने मैडम तुसाद में अपनी जगह बना ली है.’ इस वीडियो से नाराज एक फैन ने लिखा, ‘मैं एंडी को पसंद करता था- अब नहीं. ये बहुत असभ्य था और उनका नाम लेना उतना मुश्किल नहीं है.

इसे भी पढ़ें: रांची में घर बैठे देख सकेंगे मतदान केंद्र पर है कितनी लंबी कतार, जिला प्रशासन ने लॉन्च किया App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *