INDIAVIRAL NEWS

हे भगवान…! जब दादी को चढ़ा इश्क का बुखार तो बहुओं के गहने चुराकर प्रेमी संग हुई फरार, अब थाने के चक्कर लगा रहा परिवार- Viral News

Spread the love

Viral News: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती. प्यार कभी भी हो सकता है. इस पर किसी का बस नहीं चलता, प्यार बस हो जाता है. उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है . यहाँ दो बच्चों की माँ और दो नन्हे पोतों की दादी अपने 35 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गईं.

दो पोतों की दादी प्रेमी के साथ फरार

मामला झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सयवारी गाँव का है. 40 वर्षीय दादी अपनी दो बहुओं के गहने लेकर अपने 35 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसका प्रेमी अमर सिंह प्रजापति राठ तहसील के बिहुनी गाँव का रहने वाला है.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, महिला का नाम सुखवती है. उसके पति का नाम कामता प्रसाद है. कामता प्रसाद ने 25 साल पहले सुखवती से शादी की थी. कामता प्रसाद मजदूरी करते हैं. उनके दो बेटे हैं, दोनों की शादी हो चुकी है. दंपति के दो छोटे बच्चे हैं. कामता प्रसाद और उनकी पत्नी सुखवती, दो बेटों, दो बहुओं और दो पोते-पोतियों के साथ रहते हैं.

काम पर शुरू हुआ प्रेम प्रसंग

ढाई साल पहले, कामता प्रसाद अपनी पत्नी के साथ भिंड-मुरैना क्षेत्र में ईंट भट्टों पर काम करने गए थे. इसी दौरान सुखवती की मुलाकात राठ तहसील के बिहुनी गाँव निवासी अमर सिंह प्रजापति से हुई. दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. उनके बीच अवैध संबंध शुरू हो गया.

बहू के गहने लेकर भाग गए

दोनों चोरी-छिपे मिलते और बातचीत करते रहे. परिवार वालों को कई बार शक हुआ. समझाइश के बावजूद, उनका प्रेम प्रसंग जारी रहा. इसी बीच, कुछ दिन पहले, जब कामता प्रसाद अपने बेटे के इलाज के लिए झाँसी गए थे, तो सुखवती मौका पाकर 30 सितंबर को बाजार जाने का दावा करते हुए अपने प्रेमी के साथ भाग गई. वह 40,000 रुपये और बहू के जेवर भी ले गई.
महिला के पति और परिजनों ने मऊरानीपुर थाने में तहरीर दी है. उसने अपने प्रेमी पर जेवर और नकदी लेकर भागने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जाँच भी शुरू कर दी है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *