अब सीएससी ने नहीं भरे जाएंगे मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म, वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में नहीं दी गई जानकारी, आवेदक परेशान
Ranchi : झारखंड में महिलाएं अब कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म नहीं भर सकेंगी. झारखंड सरकार ने सीएससी के साथ किए गए करार को रद्द कर दिया है. इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. विभाग की निदेशक समीरा एस की ओर से 30 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि 31 दिसंबर 2024 के बाद सीएससी के माध्यम से आवेदन लेने और उनके डिजिटलाइजेशन का काम बंद कर दिया जाएगा. क्योंकि सीएससी की सेवाओं की अब कोई जरूरत नहीं रह गई है.
आवेदक हो रहे परेशान
महिलाएं फॉर्म भरने के लिए परेशान हैं. उन्हें सीएससी से लौटाया जा रहा है. नए लाभुकों को आवेदन करने के लिए किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस कारण नए आवेदकों में असमंजस की स्थिति है. गुरुवार को सीएससी पहुंची महिलाओं से आवेदन नहीं लिए गए. इसके बाद महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. लेकिन प्रखंड व अंचल कार्यालय से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
6 जनवरी को खाते में पहुंच जाएगी योजना की राशि
6 जनवरी को खाते में पहुंच जाएगी योजना की राशि
मंईयां सम्मान योजना की राशि छह जनवरी को सभी लाभुकों के खाते में पहुंच जायेगी. दिसंबर माह से बढ़ी हुई 2500 रुपये की राशि करीब 56 लाख महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जायेगी. समारोह छह जनवरी को नामकुम के खोजाटोली मैदान में होगा. यह समारोह 28 दिसंबर को होना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम की तिथि स्थगित कर दी गयी थी. उनके निधन के बाद सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों को राशि आवंटित कर दी है. जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग ने राशि भेजने की तैयारी भी कर ली है