LATEST NEWSTECHNOLOGY

Nothing Phone 2a Plus में होगा 50MP का सेल्फी कैमरा, लॉन्च से पहले कंपनी ने शेयर की डिटेल

Spread the love

Nothing Phone 2a Plus Launch Date: नथिंग (Nothing) जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस फोन का नाम और कई स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिए हैं. कंपनी नथिंग फोन 2a प्लस को बाजार में लेकर आ रही है. इस फोन को भारत में 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.

लॉन्च से पहले कंपनी ने इस हैंडसेट के कई फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं. इस स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा होगा. डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसे आप नथिंग फोन 2a का अपग्रेडेड वर्जन मान सकते हैं.

आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स

नथिंग फोन 2a प्लस की कैमरा डिटेल्स कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपकमिंग फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है. यह हैंडसेट 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा होगा. आपको बता दें कि नथिंग फोन 2a में 32MP का सेल्फी कैमरा है. Nothing का लेटेस्ट फोन कल यानी 31 जुलाई को लॉन्च हो रहा है.

इसकी कीमत नथिंग फोन 2a से ज्यादा होगी. ब्रैंड इसे 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकता है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन?

नथिंग फोन (Nothing Phone) 2a प्लस में हमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो प्रोसेसर मिलेगा. फोन 2a में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर है. इसके अलावा स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है. स्टोरेज और बैटरी के बारे में कंपनी ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

हैंडसेट में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स होगी. इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा होगा. वहीं, 50MP मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *