BlogINDIARELIGION

हर तरफ दिखी New Year की धूम, 2025 के पहले दिन अयोध्या, पुरी, काशी…के मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

Spread the love

New Year celebrations : नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर और भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल का स्वागत किया. वाराणसी के काशी विश्वनाथ, जयपुर के गोविंददेव जी, ओडिशा के जगन्नाथ पुरी और दिल्ली के कालकाजी मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं. पर्यटकों के मामले में अयोध्या ने आगरा को पीछे छोड़ दिया. नए साल के मौके पर देश के बड़े मंदिरों में पैर रखने तक की जगह नहीं है.

साल 2025 के पहले दिन भारत के लोगों ने मंदिरों में हिंदू देवी-देवताओं के दर्शन का नया रिकॉर्ड बनाया है. 1 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए हैं. वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में 7 लाख, उज्जैन के महाकाल मंदिर में 6 लाख, आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में 4 लाख, ओडिशा के श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर में 5 लाख और हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर 3 लाख लोग पहुंचे हैं.

देश भर के मंदिरों में उमड़ी यह भीड़ दो बातें बताती है. पहली बात तो यह कि भारत में लोग नए साल पर सिर्फ पार्टी ही नहीं करते, बल्कि दूसरी बात यह कि लोगों का मानना है कि अगर वे नए साल की शुरुआत देवी-देवताओं के आशीर्वाद से करेंगे तो पूरा साल उनके लिए शुभ रहेगा.

ताजमहल से ज्यादा लोग राम मंदिर देखने पहुंचे

इस साल ताजमहल देखने वालों की संख्या 16 करोड़ 70 लाख रही, जबकि अयोध्या में राम मंदिर देखने वालों की संख्या 18 करोड़ 10 लाख रही. यह संख्या ताजमहल से 1 करोड़ 40 लाख ज्यादा है. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि ताजमहल से ज्यादा लोग किसी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. इस लिस्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर भी शामिल है, जहां साल 2024 में 8 करोड़ 30 लाख लोग दर्शन करने पहुंचे, आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में 2.5 करोड़ लोग दर्शन करने पहुंचे, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में 3 करोड़ लोग दर्शन करने पहुंचे और अजमेर शरीफ दरगाह में 73 लाख लोग दर्शन करने पहुंचे. आपको बता दें कि ये आंकड़े अलग-अलग अनुमानों पर आधारित हैं. गंगा आरती के साथ नए साल का स्वागत हमारे देश में नए साल के मौके पर सिडनी के ओपेरा हाउस, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर या दुबई के बुर्ज खलीफा में नए साल का स्वागत कैसे हुआ, यह बताने की परंपरा रही है. लेकिन यह लगातार दूसरा साल है जब विश्व मीडिया इस बात पर चर्चा कर रहा है कि भारत में नए साल का स्वागत अलग-अलग जगहों पर गंगा आरती के साथ किया गया.

नए साल पर दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम

नए साल के मौके पर दिल्ली की कई सड़कें जाम से भरी रहीं. प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग गईं, इंडिया गेट, कॉनॉट प्लेस और शहर भर के धार्मिक स्थलों पर नए साल के दिन भारी भीड़ उमड़ी. इंडिया गेट पर सी-हेक्सागन में कर्तव्य पथ पर भारी भीड़ थी, जिससे इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया. बंगला साहिब गुरुद्वारा, कॉनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, झंडेवालान मंदिर, जीटी रोड पर खाटू श्याम मंदिर और साउथ दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *