BIHARINDIALATEST NEWS

NEET Row : जांच करने नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर हमला, 8 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर FIR

Spread the love

Nawada : यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले की जांच करने नवादा के कसियाडीह गांव पहुंची सीबीआई की टीम को रविवार को एक गांव में घेर लिया गया. ग्रामीणों ने सीबीआई टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने इस शक में कि हमला कर दिया कि यह नकली सीबीआई टीम है. किसी तरह सीबीआई की टीम ने खुद को बचाया. सीबीआई टीम पर हमला करने के आरोप में 8 नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मोबाइल से बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

सेल फोन ट्रेस करते हुए पहुंची थी टीम

बिहार पुलिस के सीनियर अधिकारी अंबरीश राहुल के मुताबिक जब सीबीआई की टीम कसियाडीह पहुंची तो उन पर हमला कर दिया गया. सीबीआई के चार अधिकारी और एक महिला कांस्टेबल गांव पहुंचे थे. वे एक व्यक्ति का सेल फोन ट्रेस करते हुए वहां पहुंचे थे. मोबाइल ट्रेस करते हुए गांव पहुंची टीम पर लोगों ने अचानक हमला कर दिया. सीबीआई ने किसी तरह भीड़ को समझाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस की टीम बैकअप के लिए पहुंची. ग्रामीणों को समझाया गया कि यह टीम ही असली सीबीआई है. पुलिस की मौजूदगी में सीबीआई ने जांच की और दो मोबाइल फोन जब्त किए. सीबीआई के मुताबिक जब्त फोन का कनेक्शन नेट पेपर लीक से जुड़ा है.

यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की

यूजीसी-नेट परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करके उम्मीदवार उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षक के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. फेलोशिप के लिए भी उम्मीदवारों को नेट-जेआरएफ के लिए इस परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. यह परीक्षा भी एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है. यूजीसी-नेट परीक्षा यूजीसी द्वारा आयोजित की जाती है. इस बार परीक्षा के एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया. नीट पेपर लीक के बाद देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच पेपर लीक विवाद से पहले ही नेट परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी. यूजीसी को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से इनपुट मिले थे कि पेपर डार्क नेट पर उपलब्ध है और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर 5-6 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Baba Vishwanath : काशी विश्वनाथ धाम की 7 साल में 4 गुना बढ़ी आय, भक्तों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *