Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार में दिख रही तेजी, लाल से हरे निशान पर आया बाजार
Muhurat Trading 2024: संवत 2081 के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. विशेष एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान के साथ खुला. निवेशकों की खरीदारी के चलते सेंसेक्स 386 अंकों की उछाल के साथ 79,782 अंकों पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 112 अंकों की उछाल के साथ 24,316 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
आज के कारोबार में बाजार में सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है. एनर्जी बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल, एनर्जी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.92 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.35 फीसदी, एनटीपीसी में 1.18 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.11 फीसदी, टाटा स्टील में 0.94 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. गिरने वाले शेयरों में सन टीवी 1.16 फीसदी, डॉ. रेड्डी 0.75 फीसदी, डॉ. लाल पैथलैब 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
आज के सत्र में बीएसई में सूचीबद्ध शेयरों का मार्केट कैप 448.83 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले कारोबारी सत्र में 444.73 लाख करोड़ रुपये था. संवत 2081 के पहले दिन निवेशकों की संपत्ति में 4.10 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. जबकि संवत 2080 से संवत 2081 के बीच भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति में 128 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में निवेशकों ने सबसे ज्यादा कमाई संवत 2080 में की है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मुहूर्त ट्रेडिंग पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया. एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष चौहान ने निवेशकों को दिवाली के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया संवत 2081 पिछले संवत 2080 से भी बेहतर होना चाहिए. निवेशकों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पैसा आपका है और इसे बेहतर तरीके से निवेश करें. उन्होंने टिप्स, अफवाहों, वॉट्सऐप मैसेज पर ध्यान न देने की अपील की. साथ ही जिन निवेशकों को डेरिवेटिव्स के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें इसमें ट्रेडिंग न करने की सलाह दी है.