सांसद सुखदेव भगत ने केंद्र सरकार से की सरहुल पर्व पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग
Ranchi : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने संसद में आदिवासियों के महान पर्व सरहुल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. सांसद सुखदेव भगत ने संसद में कहा कि सरहुल चैत माह के शुक्ल पक्ष में मनाया जाने वाला एक महान आदिवासी पर्व है, जिसमें सूर्य और पृथ्वी की पूजा की जाती है. जिस तरह ओडिशा के पुरी में मनाए जाने वाले रथ यात्रा में लाखों लोग पूरी आस्था के साथ भाग लेते हैं, उसी तरह महान आदिवासी पर्व सरहुल की शोभा यात्रा देश की सबसे बड़ी शोभा यात्राओं में से एक है. जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं और इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. सरहुल सिर्फ झारखंड राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में रहने वाले आदिवासी इसे एक प्राकृतिक पर्व के रूप में मनाते हैं.
सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि केंद्र सरकार के पूरे साल के कैलेंडर में एक भी आदिवासी पर्व को राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में सांसद ने केंद्र सरकार से महान आदिवासी पर्व सरहुल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सांसद सुखदेव भगत ने संसद में केंद्र सरकार से आदिवासियों की आस्था, पूजा पद्धति, विशेष रीति-रिवाज और संस्कृति की रक्षा के लिए जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की थी.