सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट- मधुपुर में झामुमो के लिए काम करने वाला मतदान अधिकारी हुआ गिरफ्तार
Ranchi : झारखंड में दूसरे चरण के लिए 38 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. बुधवार सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. इस बीच गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मधुपुर विधानसभा के बूथ संख्या 111 के मतदान अधिकारी को जेएमएम के पक्ष में वोट डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
चुनाव आयोग @ECISVEEP मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 20, 2024
528 उम्मीदवार मैदान में हैं
इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष और 55 महिलाएं हैं. गिरिडीह में एक लिंग उम्मीदवार अश्विनी अंबेडकर भी चुनाव लड़ रहे हैं. बोकारो में सबसे अधिक मतदाता 5,84,275 हैं, जबकि आरक्षित सीट लिट्टीपाड़ा में सबसे कम मतदाता 2,17,847 हैं. अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद झारखंड में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इन 38 सीटों पर हो रही है वोटिंग
दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़ शामिल हैं. , मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीटें.