हजारीबाग में उग्रवादियों का तांडव, कोयला ढुलाई में लगे पांच हाइवा को किया आग के हवाले
Hazaribagh : हजारीबाग जिले में उग्रवादियों ने तांडव मचाया है. यहां केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित दंभबाघी में सोमवार की देर रात करीब दो बजे हथियारबंद उग्रवादियों ने केरेडारी एनटीपीसी खनन खदानों से कोयला ढुलाई में लगे पीएनएम कंपनी के पांच ट्रकों में आग लगा दी. आग के हवाले किए गए पांचों ट्रकों में तीन ओडिशा नंबर और दो हजारीबाग नंबर के हैं. हथियारबंद उग्रवादियों ने भय पैदा करने के लिए एक वाहन पर दो-तीन राउंड फायरिंग भी की है. हालांकि पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है कि इस घटना को उग्रवादियों ने अंजाम दिया या अपराधियों ने. लेकिन यह बात सामने आ रही है कि इस घटना को टीपीसी उग्रवादी संगठन ने अंजाम दिया है.
पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया
घटना के संबंध में चालक ने बताया कि रात करीब ढाई बजे एक दर्जन से अधिक हथियारबंद उग्रवादी आए और ट्रक चालकों के साथ मारपीट की. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए पांच ट्रकों में आग लगा दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और ट्रकों में लगी आग को बुझाया. साथ ही हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी कुलदीप कुमार और इंस्पेक्टर अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. खबर है कि पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस भी बरामद किया है. बता दें कि चार दिन पहले भी हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के दफ्तर में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.