ENTERTAINMENT

Met Gala 2024 : रेड कार्पेट पर छाई आलिया, मिंट ग्रीन फ्लोरल साड़ी लगी बेहद खूबसुरत

Spread the love

Met Gala 2024: फैशन की सबसे अनोखी शाम मेट गाला 2024 शुरू हो चुकी है, हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था. यहां दुनिया भर से सेलेब्स अपना स्टाइलिश अंदाज पेश करने आते हैं. वहीं पिछले साल अपने मेट डेब्यू से सबको चौंका देने वाली भारतीय एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल भी बाजी मार ली है. जी हां, आलिया ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर इस साल की थीम ‘गार्डन ऑफ टाइम’ को जीवंत कर दिया है. एक्ट्रेस ने यहां मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसांची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत और भव्य साड़ी पहनकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

आलिया भट्ट अपने दूसरे मेट गाला के लिए न्यूयॉर्क पहुंचीं और यहां उन्होंने खूबसूरत गहनों और खूबसूरत फूलों से सजी 23 फुट की ट्रेन के साथ हाथ से कढ़ाई की गई सब्यसाची साड़ी को स्टाइल किया. एक्ट्रेस के लिए यह दूसरी बार था और इस बार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी भारतीय जड़ों को अपनाकर सभी को आकर्षित किया. तो चलिए डिकोड करते हैं आलिया की इस साड़ी को, जो इस वक्त हर किसी की जुबान पर है.

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट

आलिया फिलहाल अपने दूसरे मेट गाला में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. इस बार आलिया ने देसी लुक अपनाया और सब्यसाची की हाथ से कढ़ाई की हुई साड़ी पहनकर अपनी सदाबहार सुंदरता का प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि हर साल ‘फैशन की सबसे बड़ी नाइट’ यानी मेट गाला में एक थीम तय की जाती है और उसी के तहत सेलेब्स अपने आउटफिट और लुक को कैरी करते हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले साल अपने मेट गाला डेब्यू के लिए मोतियों से बना एक खूबसूरत बॉलगाउन चुना था.

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट का लुक

आलिया भट्ट फूलों की कढ़ाई वाली मिंट ग्रीन साड़ी में मेट रेड कार्पेट पर चलीं. इसके अलावा इसमें सिल्क फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और सेमी-प्रेशियस स्टोन्स का इस्तेमाल करके हाथ से कढ़ाई की गई थी. इस सुंदरता में आकर्षक तत्व जोड़ने के लिए 23 फीट लंबी ट्रेन जोड़ी गई. इसके साथ ही उन्होंने सभी कैमरों को अपनी ओर मोड़ने पर मजबूर कर दिया. साड़ी के साथ उन्होंने सब्यसांची मुखर्जी के कलेक्शन से ज्वैलरी भी पहनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *