Mango Festival In Bihar : पटना में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन, जानें कब और कैसे मिलेगी एंट्री
Mango Festival In Bihar : बिहार के पटना में आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए मैंगो फेस्टिवल मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में आम की कई किस्में आएंगी और उनकी खासियत भी बताई जाएगी.
आइए जानते हैं मैंगो फेस्टिवल में कब और कैसे मिलेगी एंट्री
बिहार सरकार की ओर से पटना के राजभवन में आमोत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 15 जून से होगी और यह मेला 16 जून तक चलेगा. इस मेले में एंट्री बिल्कुल फ्री है. आप 15 जून को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मैंगो फेस्टिवल में जा सकते हैं. वहीं, 16 जून को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक इस मेले का लुत्फ उठा सकते हैं.
इस आमोत्सव में बिहार में उगाए जाने वाले जर्दालु, मालदह, गुलाब खास, जर्दा, बंबई, लंगड़ा, दशहरी, कृष्ण भोग, अल्फांसो, हुस्नआरा, बेनजीर, फजली और सीपिया आमों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. आम महोत्सव में आप आम के अलावा इससे बने अन्य खाद्य पदार्थ भी खरीद सकते हैं. इस मेले का मुख्य आकर्षण आम की विभिन्न अनुशंसित किस्मों का स्टॉल होगा.
आम महोत्सव से संबंधित जानकारी के लिए आप पटना राजभवन की वेबसाइट governor.bih.nic.in, बिहार कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.bausabour.ac.in और उद्यान निदेशालय की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.