JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICS

LS Election : आज पीएम मोदी संताल की तीनों सीटों पर जीत के लिए भरेंगे हुंकार, कल जेपी नड्डा की चुनावी सभा

Spread the love

Ranchi : देश में लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। देश में सातवें चरण और झारखंड में चौथे चरण का चुनाव एक जून को होना है. जिसके चलते संथाल की तीन लोकसभा सीटों पर बीजेपी और जेएमएम-कांग्रेस नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.

बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 28 मई को दुमका में चुनावी रैली करेंगे और राजमहल, दुमका और गोड्डा के बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, 29 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग जनसभाएं करेंगे. जनसभाओं की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा होगी. जिसका व्यापक असर जनता और मतदाताओं पर पड़ेगा.

राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे का बन रहा है प्रोग्राम- सोनल शांति

दूसरी ओर, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव कन्हैया कुमार और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से 28, 29 और 30 मई को किसी भी दिन संथाल में चुनावी सभा करने का अनुरोध किया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता सोनल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि हमारे नेता न सिर्फ अपने गोड्डा प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे, बल्कि दुमका और राजमहल में सहयोगी दल झामुमो के उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगेंगे.

प्रदेश स्तर के नेता भी संथाल में कैंप कर रहे हैं

संथाल क्षेत्र की तीन लोकसभा सीटें एनडीए और भारत के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों पार्टियों के प्रदेश स्तर के नेता संथाल पहुंच चुके हैं. दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम जहां दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे हैं, वहीं झारखंड के प्रदेश स्तरीय नेता संथाल में कैंप कर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा समेत दर्जनों नेता संथाल में हैं, जबकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता संथाल में कैंप कर रहे हैं. मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी टीम के साथ दुमका पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें: PL 2024 : KKR ने BCCI को चिढ़ाया, ट्रॉफी जीतने के बाद दिया ‘Controversial Pose’, शाहरुख खान भी थे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *