LS Election 2024 Phase 2 : वोटिंग के बीच बंगाल में झड़प, बीजेपी का आरोप- TMC कार्यकर्ताओं ने पोलिंग एजेंट को पीटा
LS Election 2024 Phase 2 : लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच बंगाल से झड़प की खबर सामने आ रही है. दरअसल बालुरघाट के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के सामने ‘गो बैक’ के नारे लगे. यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सुकांत मजूमदार का विरोध किया. तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार ने यहां तनाव पैदा करने की कोशिश की है. वहीं सुकांत मजूमदार का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके पोलिंग बूथ एजेंट की पिटाई की है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि टीएमसी कार्यकर्ता पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे में उनके खिलाफ इकट्ठा हो गए थे.
13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
आज यानी 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान हो रहा है. आज केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की 3-3, त्रिपुरा की 1-1 सीट पर वोटिंग है. जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर हो रहा है.
अब तक कितनी वोटिंग हुई?
1. त्रिपुरा- 16.65
2. पश्चिम बंगाल- 15.68
3. छत्तीसगढ़- 15.42
4. मणिपुर- 14.80
5. मध्य प्रदेश- 13.82
6. केरल- 11.90
7. राजस्थान- 11.77
8. उत्तर प्रदेश- 11.67
9. कर्नाटक- 9.21
10. जम्मू और कश्मीर- 10.39
11. असम- 9.15
12. बिहार- 9.65
13. महाराष्ट्र- 7.45