INDIALATEST NEWSPOLITICS

Lok Sabha Chunav Results 2024 : BJP दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, NDA की ‘हैट्रिक’ के बाद जश्न का माहौल

Spread the love

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समर्थकों के बीच भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं. यहां वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. एनडीए गठबंधन तीसरी बार जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रहा है. ऐसे में भाजपा मुख्यालय पर जीत के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. कई केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया, एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं.

लोगों का भरोसा मोदी के साथ है- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नतीजों के बाद अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘एनडीए की यह जीत देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता नरेंद्र मोदी पर लोगों के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह मोदी जी के विकसित भारत के विजन पर लोगों का विश्वास मत है. यह जनता का आशीर्वाद गरीबों के कल्याण, विरासत के पुनरुद्धार, महिलाओं के स्वाभिमान और किसान कल्याण के लिए मोदी जी के पिछले एक दशक के कार्यों की सफलता का आशीर्वाद है.

नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और अधिक गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर देने के लिए मैं देश की जनता को नमन करता हूं. लगातार तीसरी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता का भरोसा सिर्फ मोदी जी के साथ है.”

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election : ‘किंग मेकर’ की भूमिका में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *