LATEST NEWSPOLITICS

शराब घोटाला : 7 मई तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत…

Spread the love

New Delhi : दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई तक के लिए बढ़ा दी है. सिसौदिया की यह न्यायिक हिरासत शराब घोटाले से जुड़े ईडी मामले में बढ़ाई गई है. पूर्व डिप्टी सीएम को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को “घोटाले” में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. ईडी ने 9 मार्च, 2023 को सीबीआई एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. आपको बता दें कि 28 फरवरी 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

मनीष सिसौदिया पर सीबीआई के साथ-साथ ईडी ने भी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं करने, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ देने, लाइसेंस शुल्क माफ करने या कम करने और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना लाइसेंस जारी करने का आरोप लगाया है.

इससे पहले भी ईडी ने गंभीर आरोप लगाए थे

इससे पहले दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई हुई थी. इस बीच जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट में याचिका का विरोध किया था और कहा था कि गंभीर मामलों में ट्रायल में देरी जमानत का आधार नहीं हो सकती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *