Latehar: पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन मासूमों की दर्दनाक मौत, जानें हादसे के पीछे की वजह
Latehar: हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदरलोरिया गांव में मंगलवार की शाम सूखा पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे बंदरलोरिया गांव निवासी कजरू भुइयां के बताए जाते हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तीनों बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे. इसी बीच तेज आंधी चलने लगी, जिसके बाद तीनों बच्चे भागकर अपने घर की ओर चले गए. इसी बीच तेज हवाओं के कारण सूखा सिमर का पेड़ अचानक कजरू भुइयां के घर पर गिर गया. इस घटना में कजरू भुइयां के तीन बच्चों की मौत हो गई. इनमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों के अनुसार पेड़ काफी दिनों से सूखा था. हालांकि किसी को ऐसी कोई आशंका नहीं थी कि पेड़ अचानक घर पर गिर जाएगा. लेकिन मंगलवार को पेड़ कजरू के घर पर गिर गया. जिससे उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम दल-बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. इधर, कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है. यह गांव लातेहार जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह इलाका सबसे दुर्गम इलाकों में से एक है.