LAC टैंक हादसा : JCO सहित 5 जवान शहीद, नदी पार करने का अभ्यास के दौरान हुआ हादसा
Ladakh : लद्दाख में टैंक से नदी पार करने के अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए. रक्षा अधिकारी के मुताबिक देर रात करीब तीन बजे यहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के जवान फंस गए. इस हादसे में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान को बचाने में सफलता भी मिली है.
दरअसल, दौलत बेग ओल्डी में रात को टैंक अभ्यास चल रहा था और यहां सेना के कई टैंक मौजूद थे. इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास एक टी-72 टैंक से रात में नदी पार करने का अभ्यास चल रहा था.
रक्षा अधिकारी के मुताबिक, ‘कल शाम दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में एक जेसीओ समेत पांच भारतीय सेना के जवान और चार जवान शहीद हो गए. सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं.’ टैंक को बरामद करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
राजनाथ सिंह का पोस्ट
सेना भी इस बात की जांच कर रही है कि अचानक जलस्तर कैसे बढ़ गया. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वह जगह लंबे समय से भारत और चीन के बीच तनाव का केंद्र रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘लद्दाख में नदी पार करते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है. हम देश के लिए अपने बहादुर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूल पाएंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.’