ENTERTAINMENTINDIAPOLITICS

फिर टली कंगना की ‘Emergency’, फिल्म को अब तक नहीं मिला सेंसर सर्टिफिकेट

Spread the love

Kangana Ranaut’s ‘Emergency’ postponed : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. 6 सितंबर को ‘इमरजेंसी’ अब रिलीज नहीं होगी. कंगना के फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

कंगना की टीम ने की पुष्टि

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना की टीम के एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि ‘इमरजेंसी’ को टाल दिया गया है. कंगना को उम्मीद है कि फिल्म को रिलीज के लिए नई तारीखें मिलेंगी, वो भी 10 दिनों के अंदर. फिल्म को जिन तारीखों पर रिलीज किया जाएगा, वो पहले ही तय हो चुकी हैं. इसके पीछे की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड की वजह से फिल्म को लेकर कई तरह की परेशानियां हुई हैं और एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं.

सूत्र ने बताया कि फिल्म को अभी तक कोई सर्टिफिकेशन नहीं मिला है. इसलिए कंगना ने 31 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी. यह सर्टिफिकेशन अभी तक फिल्म के निर्माताओं को ऑनलाइन जारी नहीं किया गया है, इसलिए निर्माताओं और सेंसर के बीच मतभेद देखने को मिल रहा है.

फिल्म के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल

आपको बता दें कि कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वह तमाम मीडिया हाउस में जाकर इंटरव्यू दे रही हैं. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही थी, कंगना को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. शिरोमणि अकाली दल (SAD) की दिल्ली इकाई ने भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष ने फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड और कंगना के प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा था.

इसे भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बेगूसराय में हमला, आरोपी गिरफ्तार

नोटिस में कहा गया था कि कंगना रनौत ‘सिख विरोधी बयानबाजी के लिए कुख्यात हैं’ और उन्होंने ‘सिख समुदाय को निशाना बनाने के लिए ‘इमरजेंसी’ का विषय चुना है.’ इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की भी मांग की.

कंगना ने शेयर किया वीडियो

/कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने कहा- कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. यह सच नहीं है. दरअसल हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन उसका सर्टिफिकेट रोक दिया गया है, क्योंकि हमें और सेंसर वालों को बहुत सारी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

इसलिए हम पर दबाव है कि हम श्रीमती गांधी की हत्या न दिखाएं. भिंडरावाले को भी न दिखाएं. पंजाब के दंगों को भी न दिखाएं. मुझे समझ नहीं आता कि क्या दिखाऊं, फिर अचानक फिल्म ब्लैक आउट हो जाती है. यह मेरे लिए अविश्वसनीय समय है और देश में इस समय जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे दुख होता है.

इसे भी पढ़ें- JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिया पद से इस्तीफा, राजीव रंजन प्रसाद को मिली जिम्मेवारी

जब कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो पंजाब के बठिंडा में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान कंगना का पुतला भी जलाया गया था. हाल ही में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेजकर इस पर रोक लगाने की मांग की थी.

इसके साथ ही उन्होंने फिल्म पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. नोटिस में कहा गया कि फिल्म के ट्रेलर में गलत ऐतिहासिक तथ्य दिखाए गए हैं, जो न केवल सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाता है, बल्कि नफरत और सामाजिक दुर्भावना को भी बढ़ावा देता है. ऐसा चित्रण न केवल भ्रामक है, बल्कि पंजाब और पूरे देश के सामाजिक ताने-बाने के लिए अपमानजनक और हानिकारक भी है.

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *