लड्डू की चोरी के शक में कलयुगी माँ ने बेटे को गर्म तवे पर बैठाया, पिता ने थाने में दर्ज कराया मामला
inlive247 desk: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक सौतेली मां ने अपने चार साल के बेटे को गर्म तवे पर बैठा दिया. गर्म तवे पर बैठने से बच्चा बुरी तरह जल गया. यह घटना 30 जनवरी की है, लेकिन पिता को इसकी जानकारी 5 फरवरी को हुई. बच्चे के पिता राजेश ने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले राजेश का दो साल पहले किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी से तलाक हो गया था, लेकिन उसका चार साल का बेटा गीतांशु उसके साथ रहता है. तलाक के कुछ समय बाद राजेश ने तलाकशुदा महिला से दूसरी शादी कर ली. महिला की 7 साल की बेटी है. शादी के बाद राजेश और उसकी पत्नी डीएलएफ कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे. लेकिन जब राजेश काम पर जाता था तो उसकी पत्नी उसके 4 साल के बेटे गीतांशु के साथ मारपीट करती थी. सौतेली मां गीतांशु से कहती थी कि अगर उसने मारपीट की बात किसी को बताई तो पुलिस उसके पिता को गिरफ्तार कर लेगी. इसी डर से गीतांशु ने अपने पिता या किसी और को सौतेली मां के बारे में कुछ नहीं बताया.
सौतेली मां ने बच्चे को बिना कपड़ों के तवे पर बैठा दिया, जिससे बच्चा बुरी तरह जल गया. पति राजेश ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. राजेश ने पुलिस को दिए पत्र में लिखा है, ’30 जनवरी को जब मां-बेटी दोनों पास में रहने वाली अपनी सास के घर गई थीं, तो गीतांशु ने चुपचाप घर में रखा लड्डू उठाकर खा लिया. जब वह वापस लौटी और उसे लड्डू नहीं मिले, तो सौतेली मां ने चूल्हे पर तवा गर्म किया और गीतांशु को उस पर बैठा दिया, जिससे उसके कूल्हे बुरी तरह जल गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सौतेली मां ने गीतांशु को इतना डरा दिया था कि उसने यह बात किसी को नहीं बताई और 5 दिन तक दर्द सहता रहा. लेकिन बाद में बच्चे ने अपने पिता को आपबीती बताई तो पिता के पैरों तले जमीन ख़िसक गयी. उसे यकीन ही नहीं हुआ कि कोई भी माँ किसी बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है. फिलहाल राजेश ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और आगे की कार्रवाई जारी है.
