रांची में हजारों बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के खाते में पहुँची जुलाई-अगस्त की पेंशन
रांची: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों के लिए बड़ी अपडेट आई है. जिले के हजारों लोगों के बैंक खातों में जुलाई और अगस्त 2025 की पेंशन राशि भेज दी गई है. इनमें वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना से जुड़े पात्र लाभुक शामिल हैं.
किन योजनाओं के तहत हुई भुगतान
➡ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- लाभुक: 51,211
- भुगतान अवधि: जुलाई और अगस्त 2025
➡ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- लाभुक: 11,299
- भुगतान अवधि: जुलाई और अगस्त 2025
➡ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना
- लाभुक: 345
- भुगतान अवधि: जुलाई और अगस्त 2025
पेंशन न मिलने पर क्या करें?
- जिन लाभुकों के खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है, उन्हें आधार कार्ड की NPCI मैपिंग (Aadhaar Seeding) कराना होगा. यह पेंशन पाने के लिए अनिवार्य है.
- साथ ही, जिनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभी तक जमा नहीं हुआ है, वे तुरंत Beneficiary Satyapan App, प्रखंड/अंचल कार्यालय या रांची समाहरणालय जाकर DLC जमा करें.
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि अगर DLC जमा न होने की वजह से पेंशन अटकती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी लाभुक की होगी. इसलिए सभी से अपील है कि समय रहते जरूरी औपचारिकताएँ पूरी करें, ताकि बिना रुकावट पेंशन मिलती रहे.