JSSC-CGL पर अपना रुख स्पष्ट करे सरकार, जनविरोधी नीतियों का विरोध करेगी भाजपा-बाबूलाल मरांडी
Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत अन्य विधायक शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के विधायक राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप सदन में अपनी बात रखेंगे. सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा हो या राज्यपाल का अभिभाषण, पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों व कार्यक्रमों का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के अलावा पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन महापर्व पर बैठक में विधायकों के साथ विस्तृत चर्चा हुई और इसमें सबकी भागीदारी बढ़ाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को 59 लाख वोट मिले हैं. पार्टी कार्यकर्ता राज्य में इससे अधिक सदस्यता का कीर्तिमान बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सशक्त भाजपा व संघर्षशील भाजपा राज्य की मांग है.
बाबूलाल ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल पर सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना होगा. साथ ही राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है. भ्रष्टाचार पर कोई नियंत्रण नहीं है. सभी योजनाओं में बिचौलिए हावी हैं. हम इस सरकार से मांग करते हैं कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की सीबीआई से गहन जांच कराई जाए. सरकार दमनात्मक तरीके से छात्रों पर अत्याचार कर रही है. वहीं चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में नई सरकार बनी है. भाजपा नई सरकार को आईना दिखाएगी. साथ ही संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.