जेएमएम की चौथी सूची जारी, खूंटी से स्नेहलता का पत्ता काटकर राम सूर्य मुंडा को बनाया उम्मीदवार
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. चौथी सूची में सरायकेला और खूंटी से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. पार्टी ने सरायकेला से गणेश महाली को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, खूंटी सीट से स्नेहलता कंडुलना का टिकट काटकर राम सूर्य मुंडा को टिकट दिया गया है.
जानिए गणेश महली के बारे में
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरायकेला सुरक्षित विधानसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की है. कुछ दिन पहले गणेश महली भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन के खिलाफ गणेश को मैदान में उतारा है. चंपई 30 अगस्त को भाजपा में शामिल हुए थे. हेमंत सोरेन जब जेल गए थे, तब चंपई सोरेन को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था. जेल से बाहर आने के बाद उन्हें हटा दिया गया. अपमानित महसूस करते हुए चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से भाजपा उम्मीदवार घोषित किया गया है. गणेश महली को यह अहसास हो गया था कि अब उन्हें भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा, इसके बावजूद गणेश पार्टी में बने रहे, हाल ही में जब भाजपा की सूची जारी हुई, तो गणेश महली ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. झामुमो ने खूंटी से पूर्व घोषित प्रत्याशी को बदला
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खूंटी विधानसभा सीट से स्नेह लता कंडुलना को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन गुरुवार रात जारी सूची में संशोधन करते हुए राम सूर्य मुंडा को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया गया है.