JLKM सुप्रीमो जयराम महतो डुमरी से लड़ेंगे चुनाव, 6 उम्मीदवारों के नाम का हुआ ऐलान
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (जेएलकेएम) सुप्रीमो जयराम महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी की ओर से छह सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें डुमरी से खुद जयराम महतो चुनाव लड़ेंगे, जबकि जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी और छतरपुर से प्रीति राज को टिकट दिया गया है. वहीं डुमरी से जयराम के चुनाव लड़ने से दिवंगत जगन्नाथ महतो और उनकी पत्नी मंत्री बेबी महतो के गढ़ में झामुमो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मीडिया से बात करते हुए जयराम ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सिर्फ इन छह सीटों पर ही नहीं, बल्कि सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी और इस बार झारखंड में नया इतिहास रचा जाएगा.