JLKM अध्यक्ष जयराम महतो की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे डुमरी विधायक, चार समर्थक हुए घायल
Giridih: गिरिडीह के डुमरी विधायक और जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो को लेकर जा रहा स्कॉट वाहन रविवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना धनबाद-पुरुलिया मार्ग पर हुई. दुर्घटनाग्रस्त वाहन विधायक जयराम महतो के आगे चल रहा था.
अचानक स्कॉट वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जयराम महतो का वाहन उसके पीछे था, जिसके चालक ने स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से पहले ब्रेक लगा दिया. इससे जयराम जिस वाहन में सवार थे, वह सुरक्षित बच गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार जयराम के चार समर्थक घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर जेएच10सीएक्स 2808 है. घायलों में संतोष रूपक, तोपचांची निवासी बलराम और धनबाद निवासी सुदीप शामिल हैं.
विधायक जयराम महतो रविवार को सरायकेला और चाईबासा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान धनबाद-पुरुलिया मार्ग पर यह घटना हुई. घायलों का पुरुलिया में प्राथमिक उपचार कराया गया. देर रात तक इलाज के बाद सभी घायल धनबाद लौट गये.