Jharkhand Weather : आज इन जिलों में बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
Ranchi : मंगलवार को हुई मध्यम बारिश और हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया है. बुधवार के मौसम की बात करें तो आज भी लोग बारिश का लुत्फ उठाएंगे. पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. इससे गर्मी भी कम होगी.
क्या कहा मौसम विभाग ने
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन के कारण आज पूरे राज्य में बारिश देखने को मिलेगी. इससे राज्य के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. रात में लोगों को ठंडक का मौसम जरूर मिलेगा. वहीं बात करें मंगलवार की तो सबसे अधिक 17.6 मिमी बारिश बहरागोड़ा में हुई. इसके अलावा बोकारो जिले में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली.
येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी. बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिले ऐसे हैं जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जैसे रांची, खूंटी, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, साहिबगंज, दुमका और पश्चिमी सिंहभूम. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
आज का संभावित मौसम
आज के संभावित तापमान की बात करें तो धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू, बोकारो में अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा. रामगढ़, हज़ारीबाग़, रांची, खूंटी गुमला में अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला में अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता