Jharkhand Weather : खत्म हुआ सुहावने मौसम का दौर, अब सताएगी गर्मी
Ranchi :झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब फिर से गर्मी को दौर शुरू होगा. मौसम विभाग की मानें को झारखंड में आज यानी 14 मई से तापमान नें वृद्धि होगी. हालांकि राहत की बात है कि 19 मई से फिर एक बार मौसम में बदलाव का अनुमान है.
रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभावना है
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि 14 मई से मौसम शुष्क हो जाएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. फिलहाल राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. इस सप्ताह इसके 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.
झारखंड का मौसम: 19 मई से संताल परगना में बारिश होगी
रांची स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है कि अगले सप्ताह 19 मई से संताल परगना इलाके में बारिश और वज्रपात हो सकता है. इससे कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन उससे पहले एक हफ्ते तक लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
चक्रवात के प्रभाव से संताल में तेज हवाएं चल सकती है.
इसका सबसे ज्यादा असर संताल परगना में पड़ेगा. वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. 15 को आंशिक बादल रहेंगे. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. 18 मई तक तापमान शुष्क रहेगा. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.