Jharkhand Weather : हीटवेव से झुलसी रांची, लगातार 8 दिनों से पारा 40 के पार, 19 के बाद आएगा मानसून
Ranchi : लगातार 8 दिनों से राजधानी रांची का पारा 40 डिग्री के पार है. 8 दिन में दो बार पारा 41 सेंटीग्रेड से अधिक रहा. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक का कहना है कि 17 जून से राजधानी का तापमान गिर सकता है. 19 जून को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है. यानी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. बारिश होने की भी संभावना है.
19 जून के बाद झारखंड में मानसून आने के संकेत
मौसम केंद्र का अनुमान है कि 17 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू (Heat Wave) की स्थिति बनी रहेगी. 18 जून को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. 19 जून के बाद ही झारखंड में मानसून आने के संकेत हैं.
आज भी पलामू एवं कोल्हान प्रमंडल में चल सकती है लू
मौसम केंद्र के अनुसार, 16 जून को पलामू तथा कोल्हान प्रमंडल में कहीं-कहीं लू चल सकती है. 17 जून को पलामू प्रमंडल में लू की चेतावनी जारी की गयी है. इसके बाद गर्मी रहेगी, लेकिन लू कम चलेगी.
सरायकेला-खरसावां का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेंटीग्रेड
यहां का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पलामू प्रमंडल का तापमान भी 45 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक रहा. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम, पलामू तथा रांची में लू चली.