Jharkhand Weather: कल से झारखण्ड के इन जिलों में बारिश के आसार, 11 मई तक बरसेंगे मेघ
Ranchi: झारखण्ड के कई हिस्सों में रविवार को भी लू चली. चार जिलों को छोड़कर सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. वहीं, मौसम केंद्र ने 6 मई से मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है. मेघालय से आने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण तेज हवाएं, बारिश और आंधी भी आ सकती है. 7 मई को वज्रपात का सबसे ज्यादा असर रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और देवघर जिले में हो सकता है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. ओले भी पड़ सकते हैं. इसे लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. झारखंड में मौसम का मिजाज 11 मई तक बदला रह सकता है. 9 मई तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. 11 मई तक राजधानी समेत अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.