JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

Jharkhand Monsoon Session : सदन में आज पेश होगा अनुपुरक बजट, विधानसभा में उठाया जाएगा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, हंगामे के आसार

Spread the love

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Monsoon Session) का आज दूसरा दिन है. विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार का यह आखिरी सत्र होने जा रहा है. छह दिवसीय मानसून सत्र का पहला दिन (26 जुलाई) शांतिपूर्ण तरीके से गुजरा. लेकिन आज से तस्वीर बदल सकती है. सदन में आज विपक्ष अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा कर सकता है. दरअसल, भाजपा आज बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठा सकती है.

बीजेपी उठाएगी यह मुद्दा

रविवार की शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोमवार को राज्य विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाएगी.

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि ‘झामुमो के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठ, भ्रष्टाचार और जनसांख्यिकी परिवर्तन जैसे कई मुद्दों पर सरकार से जवाब चाहते हैं.’

आदिवासी आबादी घट रही है

बाउरी ने आरोप लगाया कि झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी आबादी घट रही है, जबकि बांग्लादेशी घुसपैठियों की आबादी बढ़ रही है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप है. उन्होंने आगे कहा कि संथाल परगना में 1951 में आदिवासी आबादी 44 प्रतिशत थी, जो 2011 की जनगणना में घटकर 28 प्रतिशत हो गई. वहीं, मुस्लिम आबादी जो नौ प्रतिशत थी, उसी अवधि में बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई. हम सरकार से जवाब मांगेंगे कि उसने संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी आबादी की रक्षा के लिए क्या किया.

बाउरी ने आरोप लगाया कि झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने पिछले पांच वर्षों में लोगों से किए गए अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार न तो युवाओं को नौकरी दे पाई और न ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई. वहीं, पिछले पांच वर्षों में राज्य में आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं.

वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन ने शुक्रवार को विधायक दल की बैठक के दौरान कहा था कि वे विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे.

बता दें, सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और सत्र के दौरान कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *