Jharkhand Monsoon Session : 4 हजार 8 सौ 33 करोड़ 39 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश, सदन की कार्यवाही स्थगित, कल होगी बजट पर चर्चा
Ranchi : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया गया. सदन में 4800333 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. कल बजट पर चर्चा होगी. आपको बता दें कि आज सदन का दूसरा दिन था. दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. बीजेपी सांसदों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पाकुड़ घटना को लेकर बीजेपी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर के आग्रह के बावजूद इस दौरान बीजेपी सांसदों का हंगामा जारी रहा. इस दौरान बीजेपी सांसदों ने बांग्लादेश से घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया. लगातार हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे.