JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

Jharkhand Monsoon Session : झारखंड सरकार का बड़ा कबूलनामा, संताल में बांग्लादेशियों के बने आधार कार्ड

Spread the love

Ranchi : झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है. राज्य सरकार ने आंशिक रूप से स्वीकार किया है कि साहिबगंज समेत संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड और कई तरह के कानूनी दस्तावेज बनाए गए हैं. राज्य सरकार ने यह जवाब भाजपा के राजमहल विधायक अनंत ओझा के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में दिया है.

राज्य सरकार ने घुसपैठ की बात आंशिक रूप से स्वीकार की है. साथ ही यह भी स्वीकार किया है कि आठ वर्षों में साहिबगंज जिले में घुसपैठ के चार मामले दर्ज किए गए हैं. राधानगर थाने में कांड संख्या 12/16, 44/16, 110/17 और राजमहल में कांड संख्या 44/23 दर्ज है. हालांकि, जनसांख्यिकी बदलने के सवाल पर जवाब मिला कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

विधायक अनंत ओझा ने राज्य सरकार से पूछा था कि आजादी के बाद संथाल परगना की जनसांख्यिकी में परिवर्तन हुआ है और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है. इस सवाल के जवाब में सरकार ने कहा है कि जिले से मिली रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि ऐसी कोई सूचना नहीं है. साथ ही सरकार ने घुसपैठियों की पहचान के लिए किसी टास्क फोर्स के गठन से भी इनकार किया है.

सरकार ने विदेशी घुसपैठ के चार मामलों का जिक्र किया

●साहिबगंज के साउथ पियापुर के सादिक अली टोला में वीएलओ के सामने अफजल शेख के वोटर आईडी की जांच की गई. पूछताछ में अफजल शेख ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश के ठाकुरगंज, पीरगंज का रहने वाला है. उसने 10-12 साल पहले बांग्लादेश छोड़कर अपने चचेरे भाई शौकत अली के घर आकर रहने की बात कबूल की. ​​शौकत अली साहिबगंज में राशन डीलर है.

● बांग्लादेशी नागरिक का फर्जी पासपोर्ट बनाने को लेकर राधानगर थाने में भी मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में सिद्धेश्वर सरकार और राधानगर के तत्कालीन मुखिया गणेश कीर्तिनिया को आरोपी बनाया गया था.

● पुलिस ने 24 फरवरी 2023 की रात राजमहल के तालझारी थाना क्षेत्र से नजमुल हवलदार नामक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने पर नजमुल ने अपना पता शांतिभांगा, थाना- मोरेलगंज, जिला बागेरहाट, ढाका, बांग्लादेश बताया. तब नजमुल ने बताया कि वह मो सागर नामक व्यक्ति को 20 हजार देकर भारत आया था. इसके बाद वह दिल्ली जाकर कबाड़ का काम करने लगा. लेकिन उसे भारत लाने वाला व्यक्ति आपराधिक काम करना चाहता था, इसलिए वह बांग्लादेश लौटना चाहता था. इस मामले में पुलिस ने विदेशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

विधानसभा में जोरदार बहस

● भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनसांख्यिकी में बदलाव के कारण लोकतंत्र भी खतरे में है. कई रास्तों से घुसपैठिए यहां आ रहे हैं. निशिकांत दुबे के केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

● भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए यह हमारी निर्णायक लड़ाई है.

● सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आज बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए संथाल परगना में प्रवेश कर रहे हैं. आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. मतदाता सूची में तेजी से बदलाव हुआ है.

● कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन में कहा कि जो लोग घुसपैठ की बात करते हैं और डेमोग्राफिक चेंज और केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग करते हैं, उनकी मंशा ठीक नहीं है. वे पिछले 10 साल से सत्ता में हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए कि घुसपैठ कैसे हो रही है.

● झामुमो विधायक मथुरा महतो ने कहा कि भाजपा आम लोगों के बीच घुसपैठ के सवाल को गलत तरीके से उठा रही है. यह उनकी सोची-समझी राजनीति का हिस्सा है. सत्ताधारी दल लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेगा. अगर घुसपैठ हो रही है, तो इसके लिए केंद्र जिम्मेदार है. केंद्र के पास इसे रोकने की कोई नीति नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *