Jharkhand Exit Poll 2024: झामुमो को दो सीटों पर मिल सकती है बढ़त, बीजेपी के वोट शेयर घटे
Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग पूरी हो गई है. झारखंड लोकसभा चुनाव में इस साल 2 करोड़ 55 लाख मतदाता थे. सभी की नजरे अब एग्जिट पोल और परिणाम पर टिकी हुई है. एग्जिट पोल से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बीजेपी को इस बार 1 से 3 सीटों का नुकसान हो सकता है जबकि झामुमो को कुछ सीट का फायदा हो सकता है.
2019 की तरह ही 2024 में भी एनडीए का सीट बंटवारा
एनडीए ने अपने सीट बंटवारे में कोई नया प्रयोग नहीं किया. बीजेपी पूर्व की ही भांति 13 सीट पर जबकि आजसू एक सीट पर चुनाव लडा. इंडी गठबंधन इस बार 7+5+1+1 फॉर्मूले पर चुनाव लडा. जिसमें कांग्रेस 7 सीट पर, जेएमएम 5 सीट पर, राजद 1 और लेफ्ट 1 सीट पर चुनाव लडा.
Exit Poll के आंकड़ों के अनुसार इस बीजेपी को इस बार 9-10 सीट मिलने का अनुमान है वहीं जेएमएम को 2-3 सीट, जबकि कांग्रेस और आजसू को 1-1 सीट मिलने का अनुमान है.
संताल की सीट पर सबकी निगाहें
संताल की सीट के लिए झामुमो और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बड़े नेता रहे हैं. जबकि कांग्रेस से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी झामुमो से कल्पना सोरेन और झारखंड मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पूरी ताकत झोंक दी है.
2019 के झारखण्ड लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 11 सीट मिली थी, तो वहीं कांग्रेस, झामुमो और आजसू को 1-1 सीट मिली थी.