Jharkhand Assmebly Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करेंगे महेंद्र सिंह धोनी
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ब्रांड स्वीप एक्टिविटी में मतदाताओं को जागरूक करेंगे. धोनी चुनाव में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने का काम करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने यह जानकारी दी. दरअसल, चुनाव आयोग ने उन्हें झारखंड में स्वीप एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था. धोनी ने इस पर अपनी तस्वीर के इस्तेमाल पर सहमति जताई है. धोनी वीडियो के जरिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे. हालांकि पहले उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात चल रही थी, लेकिन इस पर विवाद हो सकता था.