JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

Jharkhand Assembly Election 2024: झामुमो के 35 प्रत्याशी घोषित, बरहेट से हेमंत तो गांडेय से मैदान में उतरीं कल्पना

Spread the love

Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बरहेट और कल्पना सोरेन को गांडेय से मैदान में उतारा गया है. हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी साइमन माल्टो से 25,740 मतों से जीत हासिल की थी.

JMM List
JMM List 2

इन सीटों पर दिग्गज उम्मीदवार

उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय उपचुनाव में अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा से 27,149 मतों से जीत हासिल की थी. यह सीट झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. झामुमो के 35 उम्मीदवारों में से निवर्तमान मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन दुमका से, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो नाला से, मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा से, सोनू सुदिव्या गिरिडीह से और बेबी देवी डुमरी से चुनाव लड़ेंगी.

हेमंत के भाई बसंत दुमका से चुनाव लड़ेंगे

बसंत ने भाजपा के गढ़ दुमका में पूर्व मंत्री लुइस मरांडी को 6,842 से अधिक मतों से हराया. दिसंबर 2019 के विधानसभा चुनावों में दुमका और बरहेट सीटें जीतने के बाद उनके बड़े भाई हेमंत सोरेन ने यह सीट खाली कर दी थी. विधानसभा अध्यक्ष महतो ने पिछले चुनाव में जामताड़ा की नाला सीट पर भाजपा के सत्यानंद झा को 3,520 मतों के अंतर से हराया था. महतो ने 2005 और 2014 में भी यह सीट जीती थी.

झामुमो द्वारा घोषित अन्य उम्मीदवारों में चाईबासा से दीपक बिरुआ और जमुआ से भाजपा के तीन बार के विधायक केदार हजारा शामिल हैं, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *