‘कोटा फैक्ट्री 3’ की रिलीज डेट से ‘जीतू भैया’ ने उठाया पर्दा, दिया बड़ा अपडेट
Mumbai : मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने सीरीज के रिलीज महीने से पर्दा उठा दिया है. जीतू भैया उर्फ जितेंद्र कुमार ने रिलीज डेट सीधे तौर पर तो नहीं बताई, लेकिन एक समीकरण दिया है जिसे आपको खुद ही हल करना होगा.
Surprise test. Kota Factory: Season 3 out on June __ 🧐#KotaFactoryS3OnNetflix pic.twitter.com/ZgIzohA6aS
— Netflix India (@NetflixIndia) May 30, 2024
सोशल मीडिया पर शेयर किया यह पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ‘कोटा फैक्ट्री 3’ से जीतू भैया का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट बोर्ड पर गणित का सवाल लिखते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तमाम फैन्स उनसे बार-बार पूछ रहे थे कि ‘कोटा फैक्ट्री’ का तीसरा सीजन कब आएगा?
कब और कहां रिलीज होगा?
फैन्स ने जीतू भैया के इस चैलेंज को स्वीकार किया है और समीकरण हल कर दिया है. लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि इस वेब सीरीज की रिलीज डेट क्या है. जीतू भैया के फैन्स ने बताया है कि यह सीरीज जून में आएगी. डेट को लेकर फैन्स की तरफ से अलग-अलग जवाब देखने को मिले. फैन्स का कहना है कि यह सीरीज 15 या 20 जून को रिलीज हो सकती है. मुझे खुशी है कि दो दिन पहले ही जितेन्द्र सचिव बनकर आये और अब वे जीतू भैया बनकर सबका दिल जीतेंगे.
इसे भी पढ़ें: पुष्पा-2 का नया स़ॉन्ग रिलीज, ‘श्रीवल्ली’ का अंदाज फैंस को बना रहा दीवाना