POLITICSRANCHI

JBKSS नेता देवेन्द्रनाथ महतो रिम्स से दिल्ली रेफर, प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में हुए थे घायल

Spread the love

Ranchi: रिम्स में इलाज करा रहे देवेंद्रनाथ महतो को आज बेहतर इलाज के लिए रिम्स से दिल्ली रेफर कर दिया गया. प्रदर्शन के दौरान जेबीकेएसएस नेता पुलिस के लाठीचार्ज का शिकार हुए थे. इसके बाद उन्हें रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था. आज उन्हें रिम्स से दिल्ली रेफर कर दिया गया.

विशेष प्रशासनिक निगरानी में रिम्स में इलाजरत

गौरतलब है कि सीएम आवास घेराव मामले में जेबीकेएसएस नेता देवेंद्रनाथ महतो समेत 1500 आंदोलनकारियों पर केस दर्ज किया गया है. इन सभी पर गैर जमानती धाराएं लगाई गई हैं. प्राप्त समाचार के अनुसार हत्या का प्रयास, राज्य सरकार के खिलाफ भड़काने, सरकारी काम में बाधा डालने और तोड़फोड़ जैसी धाराएं लगाई गई हैं. आपको बता दें कि देवेंद्रनाथ महतो पिछले 6 दिनों से विशेष प्रशासनिक निगरानी में रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

सहायक पुलिसकर्मी के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे देवेन्द्रनाथ महतो

पहचान पत्र और विभिन्न जांच के बाद ही शुभचिंतकों और परिजनों को उनसे मिलने दिया जा रहा है. पिछले रविवार को झारखंड आंदोलनकारी और पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा महतो से मिलने पहुंचे थे. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बेसरा ने कहा कि हम रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हैं. स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि आदि मांगों को लेकर आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया. जिससे वे घायल हो गए और पिछले छह दिनों से अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. लालपुर थाना कांड संख्या-185/24 में देवेंद्रनाथ महतो और 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर जमानती धाराएं दर्ज की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *