JAMSHEDPURJHARKHANDLATEST NEWS

Jamshedpur News: विश्वकर्मा पूजा के दिन दीये से गैरेज में लगी भीषण आग, मालिक गंभीर रूप से झुलसे, 10 लाख का नुकसान

Spread the love

Jamshedpur News: जमशेदपुर में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर भीषण आग लग गई. बुधवार सुबह 10 बजे हरहरगुट्टू स्थित एक गैराज में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरे गैराज को अपनी चपेट में ले लिया. आग बुझाने की कोशिश में गैराज मालिक संतोष कुमार झुलस गए. स्थानीय निवासियों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के बाद गैराज मालिक अपनी दुकान बंद करके एक जलता हुआ दीया छोड़कर घर चले गए. बताया जा रहा है कि दीये से आग भड़क उठी और गैराज में रखा सामान जलकर खाक हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद, निवासियों ने अपने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया. इस दौरान, अग्निशमन विभाग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे. निवासियों ने आरोप लगाया कि तत्काल सूचना के बावजूद, न तो दमकल और न ही पुलिस समय पर पहुँची. गुस्साए निवासियों ने कहा कि अगर दमकल समय पर पहुँच जाती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.

इस घटना में गैराज में रखे कई ज़रूरी पुर्जे और सामान नष्ट हो गए. अनुमानित नुकसान दस लाख रुपये से ज़्यादा का है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *