जयराम महतो ने ली विधानसभा की सदस्यता की शपथ, पहुंचे थे नंगे पांव, कहा- सदन हमारे लिए आस्था का केंद्र
Ranchi: डुमरी से विधायक बने जयराम महतो ने आज पहली बार विधानसभा में शपथ ली. यह उनके लिए महत्वपूर्ण दिन था, क्योंकि एक साल पहले इसी विधानसभा के बाहर लाठीचार्ज और रबर बुलेट का सामना करने वाले जयराम महतो आज इसी सदन में विधायक पद की शपथ ली. नंगे पैर विधानसभा पहुंचे जयराम महतो ने इस दिन को आस्था से जोड़ा. उन्होंने कहा, “जब हम आस्था के केंद्र में प्रवेश करते हैं, तो स्वाभाविक रूप से नंगे पैर जाते हैं. सदन भी हमारे लिए आस्था का केंद्र है, खासकर उन असहाय लोगों के लिए जिनका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं.”
उन्होंने बताया कि पहले वे सड़क पर बैठकर अपनी बात रखते थे, लेकिन अब सदन में उनकी बात अनसुनी नहीं होगी. यह बदलाव उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि इस मंच पर उनकी बातों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. जयराम महतो का मानना था कि युवा नेताओं को पारंपरिक राजनीति से हटकर कुछ नया करना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर हम युवा राजनीति में आते हैं और उसी पुराने रास्ते पर चलते हैं, तो हमारे राजनीति में आने का कोई मतलब नहीं है. हमें कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए.”
विधानसभा में प्रवेश करते समय उन्होंने अपने संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा, “एक साल पहले हम यहां लाठियों से पीटे गए थे और अब हम इसी विधानसभा में शपथ ले रहे हैं. यह लोकतंत्र की जीत है.” संघर्ष से सत्ता तक जयराम महतो का सफर उनके विश्वास और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बन गया है, जो लोकतंत्र और बदलाव की एक सशक्त तस्वीर पेश करता है.