SPORTS

IPL 2024: करो या मरो की लड़ाई में बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रनों से हराया, पंजाब प्ले ऑफ से बाहर

Spread the love

IPL 2024 के 58 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हराया. कोहली ने खेली कप्तानी पारी. बेंगलुरु की उम्मीदें बरकरार. बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में पहुँच सांतवें स्थान पर.

IPL 2024: RCB vs PBKS –  आईपीएल 2024 के धर्मशाला में खेले गए 58 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा कर प्ले ऑफ की लड़ाई से बाहर कर दिया है. मुंबई इंडियंस के बाहर होने के बाद प्ले ऑफ से बाहर होने वाली पंजाब दूसरी टीम है. इस जीत के साथ बेंगलुरु की इस सीजन की लगातार चौथी जीत है.   

RCB ने 20 ओवर में बनाए 241 रन, कोहली ने खेली कप्तानी पारी

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 241 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं थी और दुसरे ओवर की दूसरी गेंद पर फैफ डू प्लेसिस 19 रन बनाकर आउट हो गए. फैफ डू प्लेसिस, गेंदबाद कवेरप्पा की गेंद पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे. बेंगलुरु की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रन बनाए. कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली. पाटीदार ने 23 गेंदों पर6 छक्के और 3 चौकों की बदौलत 55 रन बनाए. टीम की ओर से ग्रीन ने 46 रन बनाए. बेंगलुरु की ओर से कार्तिक ने 18 और विल जैक्स ने 12 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से हर्शल पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. कवेरप्पा ने 2 विकेट, अर्शदीप और कप्तान सैम करन ने 1-1 विकेट लिए.

बेंगलुरु ने दिया पंजाब को 242 रन का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया था. पंजाब की शुरुआत ख़राब रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्वप्निल सिंह ने प्रभसिमरन सिंह को चलता किया. ने दुसरे विकेट लिए 65 रन की साझेदारी हुई. पंजाब किंग्स की ओर से रोस्सो ने सबसे अधिक 61 रन बनाए. रोस्सो ने 225 के स्ट्राइक रेट से 27 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से बनाए. रोस्सो के आलावा पंजाब की ओर से कोई भी खिलाडी अर्धशक भी नहीं बना सका. पंजाब किंग्स की ओर से शशक सिंह ने 37 रन, जोनी बेअरस्ट्रो ने 27 रन और कप्तान सैम करण ने 22 रन की पारी खेली. बेंगलुरु की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. बेंगलुरु की ओर से स्वपनिल सिंह, फ़र्गुसन और सैम करन ने 2- 2 विकेट लिए.

बेंगलुरु की प्ले ऑफ़ की उम्मीदें बरकरार

करो या मरो के इस मुकाबले को जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्ले ऑफ की उम्मीदें अब तक बरकरार है. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स दोनों ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं. इस मैच को बड़े अंतर से जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेट रन रेट (NRR) पॉजिटिव हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *