International Yoga Day : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले पीएम मोदी- आज दुनिया भर में योग लोगों की पहली प्राथमिकता
International yoga day: आज पूरी दुनिया में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में मौजूद हैं. उन्होंने डल झील के किनारे एसकेआईसीसी हॉल में 7000 से ज्यादा लोगों के साथ योग किया. योग करने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमें ताकत देता है. आज योग पूरी दुनिया के लोगों की पहली प्राथमिकता बन गया है. साल 2014 में मैंने यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. भारत के प्रस्ताव का 177 देशों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया था, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था. तब से यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. साल 2015 में दिल्ली में 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया था, यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि पिछले साल मुझे अमेरिका में यूएन मुख्यालय में योग दिवस के आयोजन का नेतृत्व करने का मौका मिला था, जिसमें 130 से ज्यादा देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था.
पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है
पीएम मोदी ने कहा कि योग की यह यात्रा अनवरत जारी है. मुझे खुशी है कि आज देश के 100 से ज्यादा बड़े संस्थानों को मान्यता मिली है. विदेशों के भी 10 बड़े संस्थानों को भारत से मान्यता मिली है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है. योग के प्रति आकर्षण और योग की उपयोगिता भी बढ़ रही है. आम जनता भी इसके कायल हो रही है. पीएम ने कहा कि मैं दुनिया में जितने भी वैश्विक नेताओं से मिलता हूं, शायद ही कोई ऐसा हो जो योग की बात न करता हो. योग समाज में बदलाव ला रहा है पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है. दुनिया के कई देशों में योग दिनचर्या का हिस्सा बन रहा है. सऊदी में तो योग को शिक्षा प्रणाली में ही शामिल कर लिया गया है. आज योग पर शोध हो रहे हैं. नेता भी अब योग की बात करते हैं. योग समाज में बदलाव ला रहा है.