परमिट और रूट निर्धारण को लेकर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से
Ranchi: राजधानी रांची में आज से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल आज से रांची के ऑटो और ई-रिक्शा चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. शहर के चार जोन में ऑटो के लिए 17 और ई-रिक्शा के लिए 113 रूट निर्धारित किए जाने के खिलाफ ऑटो और ई-रिक्शा चालक 27 अगस्त यानी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. कई चालक ऑटो और ई-रिक्शा को सड़क पर चलने नहीं दे रहे हैं. जिससे पैदल चलने राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
परमिट को लेकर विवाद
आपको बता दें कि परमिट को लेकर चालक हड़ताल पर चले गए हैं, पहले परमिट 20 किलोमीटर का था और अब शहर से बाहर 3 किलोमीटर कर दिया गया है, तीनों यूनियनों के पदाधिकारी आरटीए सचिव, नगर आयुक्त और ट्रैफिक एसपी से कई बार मिलकर बात कर चुके हैं. लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला. इसके साथ ही भारी मात्रा में वाहनों की जब्ती और जुर्माना लगाए जाने के खिलाफ भी हड़ताल की जा रही है.
26 अगस्त को परिवहन सचिव और ट्रैफिक एसपी का फूंका था पुतला
आपको बता दें कि 26 अगस्त को शाम चार बजे डीजल, सीएनजी ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालकों ने कचहरी चौक पर परिवहन सचिव और ट्रैफिक एसपी का पुतला फूंका था. इस दौरान सभी यूनियनों ने एक स्वर में कहा कि प्रशासन ईमानदारी से कमाने वालों को परेशान कर रहा है. एक तरफ अवैध वसूली की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ परमिट के नाम पर हजारों रुपये जुर्माना किया जा रहा है. इसको लेकर 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन चक्का जाम का आह्वान किया गया है. चक्का जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं यूनियनों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, हड़ताल जारी रहेगी.