IND vs WI टेस्ट: अहमदाबाद में टॉस का खेल, वेस्टइंडीज ने चुनी बल्लेबाज़ी
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को अहमदाबाद में शुरू हुआ. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
भारत की प्लेइंग XI – तीन स्पिनर, दो पेसर और एक ऑलराउंडर
भारत ने इस मैच के लिए एक बैलेंस्ड टीम चुनी है.
- स्पिन अटैक: कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर
- फास्ट बॉलिंग: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
- ऑलराउंडर: नितीश कुमार रेड्डी (फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर)
शुबमन गिल का पहला बड़ा टेस्ट
ये मुकाबला खास है क्योंकि भारत पहली बार शुबमन गिल की कप्तानी में घरेलू टेस्ट खेल रहा है.
- रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन के रिटायरमेंट के बाद ये नई टीम का पहला बड़ा इम्तहान है.
- पिछली होम सीरीज़ में भारत को न्यूज़ीलैंड से 3-0 की करारी हार मिली थी, जिसे भुलाकर टीम जीत के साथ नई शुरुआत करना चाहेगी.
टीमें इस तरह उतरीं
भारत (India XI)
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (West Indies XI)
टैगेनरीन चंदरपॉल, जॉन कैंपबेल, एलेक अथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खारी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स
अब नज़रें टिकी हैं इस बात पर कि शुबमन गिल की कप्तानी वाली नई टीम इंडिया होम ग्राउंड पर कैसा प्रदर्शन करती है और क्या पिछली हार की यादों को मिटा पाएगी.
खबर लिखे जाने तक वेस्ट इंडीज की टीम ने लंच ब्रेक तक 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से Mohammed Siraj ने 7 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीँ Jasprit Bumrah और Kuldeep Yadav ने एक एक विकेट झटके . वेस्ट इंडीज की ओर से Shai Hope ने सबसे अधिक 26 रन बनाए.