JHARKHANDPOLITICSRANCHI

झारखंड की राजनीति में ‘नारी शक्ति’ का बढ़ता दबदबा, विधानसभा पहुंची 12 महिला विधायक, महिलाओं के हक के लिए उठाएंगी आवाज

Spread the love

Jharkhand Election Results: झारखंड विधानसभा में महिला विधायकों का दबदबा हर विधानसभा चुनाव में बढ़ता जा रहा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में 9 महिला विधायक ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2019 में 10 महिला विधायकों ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो इसबार सबसे ज्यादा 12 महिला विधायक चुनी गई हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी की 5 महिला विधायक चुनी गई हैं. वहीं एक विधायक ऐसी भी हैं जो सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीती हैं.

आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की

कांग्रेस पार्टी ने संथाल परगना की पाकुड़ विधानसभा सीट से आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 82 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता है. वह पहली बार विधायक बनी हैं.

दीपिका पांडे सिंह महागामा से फिर विधायक चुनी गईं

संथाल परगना के महागामा विधानसभा से विधायक और झारखंड सरकार की कृषि एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे सिंह फिर विधायक चुनी गई हैं. 2019 के चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी.

समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह भी विधायक बनीं

बोकारो विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने जीत दर्ज की है. वह पहली बार विधायक चुनी गई हैं. श्वेता सिंह बोकारो के कद्दावर नेता समरेश सिंह की बहू हैं.

शिल्पी नेहा तिर्की फिर से विधायक चुनी गईं

शिल्पी नेहा तिर्की ने भी विधानसभा चुनाव जीती है. वे अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मांडर विधानसभा सीट से चुनी गई हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की के जेल जाने के बाद उनकी बेटी शिल्पा नेहा तिर्की ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. इस बार वे मांडर (एसटी) से विधायक चुनी गई हैं.

कांग्रेस की ममता देवी ने रामगढ़ विधानसभा सीट से मारी बाजी

कांग्रेस की ममता देवी ने रामगढ़ विधानसभा सीट से जीती हैं. 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के बीच था. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं ममता देवी ने आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को हराया था.

झामुमो की 3 महिलाओं को मिली जीत

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की 3 महिलाओं को इस विधानसभा चुनाव में जीत मिली है . इसमें हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झारखंड की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी और सबिता महतो शामिल हैं.भाजपा छोड़ झामुमो में आने वाली लुईस मरांडी जामा से जीतीं. इचागढ़ से सबिता महतो फिर से निर्वाचित हुई हैं.

भाजपा की 4 महिला उम्मीदवारों की जीत

भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली 4 महिलाएं भी विधायक चुनी गई हैं. कोडरमा विधानसभा सीट से डॉ. नीरा यादव दोबारा चुनी गई हैं. जमुआ (एससी) विधानसभा सीट से मंजू कुमारी ने जीत दर्ज की है. रागिनी सिंह और पूर्णिमा दास साहू ने भी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.

whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *