विधानसभा में CM हेमंत सोरेन का विपक्ष पर बड़ा आरोप-भाजपा को बताया गुंडों की टोली, कहा- जनता को भड़काने के लिए कर रही फंडिंग
Ranchi: विधानसभा के अनुपूरक मानसून सत्र के समापन भाषण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग राज्य की जनता को सरकार के खिलाफ करने के लिए फंडिंग भी कर रहे हैं. भाजपा ऐसी गंदी राजनीति कर रही है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. इन लोगों ने बैठकों में षड्यंत्र रचे हैं. फ्लाईओवर को लेकर रांची में राजनीतिक दुकानें खोली गईं. अब रिम्स 2 के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं.
उन्होंने भाजपा को गुंडों की टोली बताया और उन पर संवैधानिक संस्थाओं को खरीदने का आरोप लगाया. कहा कि विपक्ष के साथियों को देखकर चिंता और आश्चर्य होता है. विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है. वे सरकार का काम रोकने के लिए कानून के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं. ऐसा लगता है कि कानून उनकी जेब में है. कई संवैधानिक संस्थाएं उनकी जेब में आ गई हैं, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि सरकार अब पूरी ताकत के साथ सत्ता में है. आने वाले समय में हम इसी मजबूती के साथ काम करेंगे. हम राज्य के गरीबों और आदिवासियों के हित में बेहतर काम करेंगे.