चुटूपालू घाटी में 14 चक्का ट्रक पलटा, दबकर 2 लोगों की मौत, सड़क पर बिखड़े दाल-चावल के बोरे
Ranchi: रामगढ़ और हज़ारीबाग़ ज़िले के बीच चुटूपालू घाटी में एक 14 चक्का ट्रक पलट गया. इसके नीचे दबकर हरियाणा के दो लोगों की मौत हो गई. हालाँकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं ट्रक पर लदे चावल और दाल के बोरे सड़क पर बिखर गए. घाटी में चावल और दाल से लदे ट्रक के पलटने से हज़ारीबाग़-रांची मार्ग पर जाम लग गया.

घटना की जानकारी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (HR 63D 6515) के मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है. ट्रांसपोर्ट के मालिक ने चावल और दाल को सुरक्षित किनारे रखने का अनुरोध किया है. शाम तक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर के परिजन रामगढ़ पहुँच जाएँगे.
पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के मालिक को सूचना देने के बाद जब चावल और दाल के बोरे हटाए जा रहे थे, तो उसके नीचे दो शव दबे हुए मिले. दोनों शवों को सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हालाँकि, पता चला है कि दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया है कि मृतकों के परिजन रात तक झारखंड पहुँच जाएँगे. उनके परिजनों के यहाँ पहुँचने के बाद ही शवों की पहचान हो पाएगी और उसके बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस के अनुसार, शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा.