JHARKHANDRANCHI

रांची के विकास पर बड़ा मंथन: डीसी से मिले झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, दिए अहम सुझाव

Spread the love

रांची – रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री से आज फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. बैठक में जिले के विकास कार्यों पर खुलकर चर्चा हुई और चैंबर के सदस्यों ने कई अहम सुझाव पेश किए.

बैठक समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें चैंबर के प्रेसिडेंट आदित्य मल्होत्रा, जेनरल सेक्रेटरी रोहित अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण लोहिया, जॉइंट सेक्रेटरी एस. नवजोत अलंग और रोहित पोद्दार, ट्रेज़रर अनिल अग्रवाल मौजूद रहे.

चर्चा में उठे ये मुद्दे

बैठक के दौरान चैंबर सदस्यों ने रांची जिले के समग्र विकास से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत की. उन्होंने सड़क, व्यापारिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार जैसे मुद्दों पर अपने सुझाव साझा किए। साथ ही, जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया.

डीसी का जवाब

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने चैंबर के सुझावों का स्वागत किया और उनकी सराहना की. उन्होंने कहा –

“जिले के समग्र विकास के लिए प्रशासन और चैंबर को मिलकर काम करना होगा. आपसी सहयोग से ही बेहतर परिणाम सामने आएंगे।”

चैंबर की प्रतिक्रिया

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस मुलाकात को रचनात्मक और सकारात्मक बताया. सदस्यों ने कहा कि वे भविष्य में भी जिला प्रशासन के साथ सहयोग जारी रखेंगे ताकि रांची जिले को और बेहतर बनाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *