काम की खबर : चार दिन से ट्रैफिक पुलिस का सर्वर डाउन, चालान जमा करने में लोगों को हो रही परेशानी
Traffic police Server Down : रांची की ट्रैफिक पुलिस इन दिनों जरूर सक्रिय हो गई है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का तुरंत चालान काटा जा रहा है. ऑनलाइन चालान जमा करने की भी व्यवस्था है. लेकिन, सर्वर डाउन होने पर लोग चालान की राशि कैसे जमा करेंगे. बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं.
इस मामले में ट्रैफिक एसपी (Traffic SP) कैलाश करमाली ने कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण दिक्कत आ रही है. विभाग के इंजीनियर इसे ठीक करने में लगे हैं. एक-दो दिन में सर्वर (Server) ठीक हो जाएगा. इसके बाद लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.
मोबाइल पर भेजा गया लिंक काम नहीं कर रहा
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस दोपहिया वाहन मालिकों को उनके मोबाइल पर मैसेज के रूप में चालान भेज रही है. जिन लोगों का चालान कट रहा है, वे जुर्माना भी भर रहे हैं. कई लोग ऑनलाइन चालान भरना चाहते हैं, लेकिन ऑनलाइन चालान (Online Challan) जमा करने के लिए मोबाइल पर आने वाला लिंक काम नहीं कर रहा है.