TECHNOLOGY

अगर आप खरीदना चाहते हैं Mahindra XUV 3XO, तो जानिए किस वेरिएंट में मिलेंगे क्या फीचर्स…

Spread the love

Mahindra XUV 3XO Variants Explained : स्मार्टफोन और कार बाजार काफी हद तक एक जैसे हो गए हैं. जैसे ही बाजार में कोई नया मॉडल आता है, आपको ऐसा महसूस होने लगता है कि आपकी कार पुरानी हो गई है. इसके अलावा कुछ लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजाइन वाली कारों में सफर करना भी पसंद करते हैं. इसी तरह लेटेस्ट कार खरीदने वालों के लिए महिंद्रा ने कल अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV 3XO लॉन्च की है. पेट्रोल और डीजल समेत 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली इस एसयूवी को 9 वेरिएंट में पेश किया गया है.

बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये

Mahindra XUV 3XO के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है. जो टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है. इस एसयूवी को MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L वेरिएंट में पेश किया गया है. इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी महज 4.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी.

18.89 किमी/लीटर तक का माइलेज

कंपनी का कहना है कि महिंद्रा XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसका मैनुअल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है और ऑटोमैटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. डीजल मैनुअल वेरिएंट 20.6 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है और ऑटोमैटिक वेरिएंट 21.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.

ऐसे में अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि किस वेरिएंट में आपको वो फीचर्स मिलेंगे जिनकी आपको जरूरत है. यहां हम वेरिएंट के हिसाब से फीचर्स की लिस्ट दे रहे हैं. हर अगले वेरिएंट में पिछले वेरिएंट के अलावा अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *